मंडला ! दरअसल मामला है मंडला जिला अंतर्गत आने वाली थाना चौकी अंजनिया का है,जहां शिकायत कर्ता प्रेम सिंह कुलस्ते जोकि ग्राम छिंदीटोला के निवासी है ,जिन्होंने थाना चौकी में मिलावटी चांदी के संबंध में आवेदन दिया गया है,आवेदक प्रेम सिंह कुलस्ते का कहना है कि मेरे द्वारा नेमीचंद सराफा एंड संस के मालिक लकी सोनी और गोलू सोनी से पूर्व में चांदी खरीदा गया था, जो कि चंद दिनों में काला पड़ गया शंका होने पर मेरे द्वारा दिनांक 09 सितंबर 2025 को उक्त स्थान से अपनी बिटिया के लिए एक जोड़ी पायल पुनः खरीदा गया फिर उसे दूसरे सोनार के माध्यम से टंच कर जांच कराया गया तो पता चला कि चांदी में मिलावटी है, चांदी एक शुद्ध पदार्थ है जिसमें शुद्धता 90 से 100 प्रतिशत होना चाहिए जांच के बाद चांदी में सिर्फ 40 से 41प्रतिशत शुद्धता था जोकि यह दर्शाता है कि उक्त दुकानदार के द्वारा मिलावटी चांदी बेचा जाता है, शासन के नियम विरुद्ध बिना जी एस टी नंबर का कच्चा बिल दिया गया है चूंकि पूर्ण रूप से अपराध की श्रेणी में आता है।
चांदी की कहानी सुने आवेदक की जुबानी 👇👇
अब देखना यह होगा कि उक्त आवेदन में अंजनिया पुलिस चौकी मिलावटी चांदी बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।


